रायपुर : कोरोना संकट के दौर में प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं आज यानी 31 मई रविवार की बात की जाए तो 9 बजे तक रात कुल 47 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई वहीं दूसरी ओर 12 मरीज स्वस्थ भी हुए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 309 हो गई है।
कोरोना संक्रमण में कोरबा जिला फिर से सामने आया है आज कोरबा में कुल 5 नए मरीज मिले हैं और इन मरीजों में एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है इससे पहले सुबह छत्तीसगढ़ में कुल 32 नए मरीज पाए गए इन मरीजों में 18 नए मरीज महासमुंद से मिले जबकि 16 मरीज जसपुर से हैं, प्रदेश की राजधानी रायपुर से 3 मरीज और बिलासपुर से 2 मरीजों की पुष्टि की गई है कांकेर बालोद और राजनांदगांव से एक-एक मरीज कोरोना पीड़ित मिले और इसके साथ आंकड़ा 379 हो गया है।
यह भी पढ़ें :
पकड़ी गई बच्चा चोरी करने वाली महिला,चोरी किए गए बच्चे को बता रही है अपना बच्चा : देखिए पूरी खबर
आखिरकार प्रदेश के इस जिले में टिड्डियों के झुंड ने दस्तक दे दी,कृषि विभाग ने किसानों को सतर्क रहने के लिए कहा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।