रायपुर : प्रदेश में आज यानी बुधवार को रात 10:00 बजे तक की बात की जाए तो 5 नए कोरोना मरीज जशपुर जिले से पाए गए। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या 286 हो गई है।
इससे पहले शाम तक यह आंकड़ा 281 था जबकि आज पिछले दिनों के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में कमी आई थी और चार कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया था। पर अभी-अभी जशपुर में पांच और नए केस हो जाने के उपाय बाद आंकड़ा 281 से 286 पर पहुंच गया है।
अभी अभी जशपुर जिले से 5 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई है ,जिन्हें रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 286 हो गई है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 27, 2020
यह भी पढ़ें :28 मई से चलेंगी ऑटो और टैक्सी, अंतर-जिला आवागमन के लिए ई-पास जरूरी : परिवहन विभाग
यह भी पढ़ें :पुलवामा अटैक से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई : आखिर विस्फोटक कहां से, और कैसे लाए गए?
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।