Print this page

JNU हिंसा को लेकर शाम 4 बजे होगी अहम पत्रकार वार्ता, पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा Featured

By January 10, 2020 1180 0

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा, NRC-CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सुबह 11 बजे से अहम बैठक चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, JNU में पिछले कुछ दिनों से चल रहे हंगामे के मसले पर पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में फैक्ट फाइंडिंग कमिटी की प्रमुख ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह सहित अन्य अधिकारी इस बैठक में मौजूद हैं। 

पड़ोसी राज्यों से साझा करें खुफिया जानकारी: पटनायक

दिल्ली-एनसीआर में पुलिसिंग से संबंधित विभिन्न मुद्दों को दूर करने व बेहतर तालमेल बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार को जय सिंह रोड स्थित नया पुलिस मुख्यालय में अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में पड़ोसी राज्यों के कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अमूल्य पटनायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों की पुलिस से हर खुफिया जानकारी साझा की जाए। साथ ही विभिन्न चरमपंथी संगठनों के बारे में आतंक से संबंधित खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान पर जोर दिया गया।

Rate this item
(0 votes)
वेब एडमिन

Latest from वेब एडमिन