भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है सीमा पर दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच मतभेद देखने को मिल रहे हैं आज भी चीन के सैनिकों से झड़प के बाद भारत के एक अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए।जिसके बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने में ले लिया है।
यह भी पढ़ें :सीबीआई ने अलर्ट जारी किया - सैनिटाइजर खरीदने से पहले इन चीजों का ध्यान रखें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अभी-अभी ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी को कहा कि :
दो मुखी राजनीति, मोदी जी UPA पे आरोप लगाते थे के हम चीन को लाल आँख क्यूँ नहीं दिखते जब वो LAC पार करता है मोदी जी आप चीन को लद्दाख़ में लाल आँख दिखने में क्यूँ झिझक रहे हैं ? और जब नेपाल आप को लाल आँख देखा रहा है आप बात चीत करना चाहते हैं छप्पन इंच की छाती कहाँ गयी ?
यह भी पढ़ें :खुद की हत्या के लिए सुपारी देकर हत्या करवा ली, ताकि परिवार वालों को बीमा का पैसा मिल सके
दो मुखी राजनीति
— Kapil Sibal (@KapilSibal) June 16, 2020
मोदी जी UPA पे आरोप लगाते थे के हम चीन को लाल आँख क्यूँ नहीं दिखते जब वो LAC पार करता है
मोदी जी आप चीन को लद्दाख़ में लाल आँख दिखने में क्यूँ झिझक रहे हैं ?
और जब नेपाल आप को लाल आँख देखा रहा है आप बात चीत करना चाहते हैं
छप्पन इंच की छाती कहाँ गयी ?
यह भी पढ़ें :राजनांदगांव : खुद को गोली मारकर CAF जवान ने आत्महत्या कर ली
बेमेतरा : 13 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी की गई,देखिए पूरी सूची
बड़ी खबर : सुशांत के बाद अब उनकी भाभी ने तोड़ा दम, नहीं सह पाई सुशांत के जाने का गम
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।