Print this page

7 करोड़ की खोंघा-जंगलपुर-मानिकचौरी से दनिया सड़क का पुनः डामरीकरण हो - नवीन अग्रवाल

 

 

खैरागढ़. जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में दलबल के साथ लोक निर्माण विभाग का जबरदस्त घेराव किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए। नवीन अग्रवाल ने कहा कांग्रेस के राज में अधिकारी और ठेकेदार बेलगाम, निर्भीक और भ्रष्ट हो चुके हैं जिन्हे किसी का डर नहीं है जिसका प्रमाण हाल ही में छुईखदान क्षेत्र में लगभग 7 करोड़ की लागत से नवनिर्मित खोंघा-जंगलपुर-मानिकचौरी से दनिया की सड़क का डामर कार्य घटिया व निम्न स्तर का होने की वजह से पूरी तरह उखड़ गया है। उक्त सड़क की फोटोग्राफ देते हुए विभाग का घेराव कर डामर कार्य पुनः कराने के साथ उक्त सड़क की देख रेख करने वाले भ्रष्ट, कमिशनखोर सहायक अभियंता ,उपअभियंता और ठेकेदार पर 10 दिनों में कार्यवाही करने की मांग की गई है अन्यथा 10 दिनों बाद जनता कांग्रेस को सड़क के लिए सड़क पर आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 09 March 2022 20:56
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items