Print this page

खलिहान का हुआ प्रोजेक्शन,किसानों के हालातों पर बनी फिल्म Featured

खैरागढ़. शेखर सोनी कृत ' खलिहान ' का प्रोजेक्शन पायल टाकीज़ में किया गया। फिल्म शुक्रवार को वेंकटेश्वर टाकीज़ भिलाई और पायल टाकीज़ में एक साथ रिलीज़ हुई। फीता काटकर प्रोजेक्शन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल त्रिवेणी महाअभियान के संयोजक भागवत शरण सिंह रहे। अध्यक्षता अधिवक्ता राजीव चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी मंगल सारथी,उत्तम दशरिया,विजय प्रताप सिंह व नागेंद्र साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं और फिल्म के सहयोगियों को संबोधित करते हुए भागवत शरण ने कहा कि खलिहान फिल्म किसानों के वास्तविक जीवन के बेहद करीब है। और आज तमाम योजनाओं के बावजूद किसान को क्या कुछ झेलना पड़ रहा है। उसको बड़े ही ख़ूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खलिहान को ज़रूर देखना चाहिए क्योंकि शेखर सोनी छत्तीसगढ़िया कलाकार होने के साथ एक संघर्ष शील कलाकार हैं और इस फिल्म को बनाने में उन्हें बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। अधिवक्ता राजीव ने कहा कि हमें सामने आकर अपने कलाकारों को प्रमोट करना ही चाहिए क्योंकि उनमें अपार क्षमता भरी हुई।
 
मोर छइयां भुइयां से मिली शेखर सोनी को पहचान
 
शेखर सोनी को छतीसगढ़ को सुपरहिट फिल्म मोर छइयां भुइयां से असली पहचान मिली। फिल्म में उनका किरदार दमदार रहा । और फिल्म ने लोकप्रियता के कीर्तिमान स्थापित किए। 
 
 
Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items