- डेंगू से हुई मौतों के पर आईएएस केएल चौहान का हुआ था तबादला
- आईएएस सुंदरानी पहले भी दुर्ग नगर निगम के रह चुके हैं आयुक्त
दुर्ग/रायपुर. राज्य सरकार ने सोमवार को नगरीय निकाय के पांच अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। एक दिन पहले ही आईएएस केएल चौहान को हटाने के बाद खाली हुए भिलाई नगर निगम में एसके सुंदरानी को आयुक्त बनाकर प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। डेंगू से हुई 42 मौतों के बाद आईएएस चौहान का हटाया गया था। आईएएस सुंदरानी पहले भी दुर्ग नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं।