Print this page

राजनांदगांव जिले में पेपर मिल से जहरीली गैस का रिसाव, एक की मौत, दो गंभीर

By September 17, 2018 898 0

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव स्थित धनलक्ष्मी पेपर मिल में चेंबर (टंकी) की सफाई करने नीचे उतरे चार मजदूर जहरीली गैस के संपर्क में आ गए। इससे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। दोनों मजदूरों को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया है।

 घटना मंगलवार रात करीब आठ से नौ बजे के बीच की बताई गई है। मिल के चारों मजदूर कमलेश सेन, विनोद गौतम, भूतनाथ महतो व चंद्रेश निषाद गैस चेंबर की सफाई करने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान वे बेहोश हो गए। बाहर खड़े मजदूरों ने आनन- फानन में उन्हें बाहर निकाला और डोंगरगांव अस्पताल ले गए।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान मजदूर कमलेश सेन की मौत हो गई। वहीं विनोद गौतम व भूतनाथ महतो की हालत गंभीर होने के कारण रायपुर में उपचार किया जा रहा है। चंद्रेश निषाद को राजनांदगांव में ही रखा गया है। डोंगरगांव पुलिस मामला कायम कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि चारों मजदूर पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 09 January 2020 12:19
वेब एडमिन

Latest from वेब एडमिन