Print this page

भाजपा नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप, व्यापारी से मारपीट का मामला दर्ज

By September 17, 2018 611 0

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले भाजपा नेताओं द्वारा गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है. राजनांदगांव जिले के गंडई के पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक होटल में गंडई भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 4 लोगों पर एक अनाज व्यापारी की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. मामला दो दिन पुराना बताया जा रह है. मारपीट के बाद अनाज व्यापारी कमल सिंघानिया को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उपचार के बाद शिकायतकर्ता कमल ने बसंतपुर थाने में गंडई मंडल भाजपा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. बसंतपुर पुलिस ने जीरो पर जुर्म दर्ज कर मामले को गंडई थाने भेज दिया है. वहीं मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. क्षेत्र में लगातार भाजपा नेताओं की दबंगई देखने को मिल रही है. वहीं मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. शिकायतकर्ता कमल सिंघानिया ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता ने उनकी जबरिया पिटाई कर दी

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 09 January 2020 12:19
वेब एडमिन

Latest from वेब एडमिन