Print this page

सियासत के चुनावी सुर: देवव्रत बोले- राजा हूं, मेरी कोई जाति नहीं, अपने में मिला लो तो आपका हो जाऊंगा

By October 21, 2018 5414 0

 

भाजपा-कांग्रेस ने लोधियों पर जताया भरोसा तो देवव्रत ने साहू समाज के मंच पर खेला दांव।

साहू समाज के सम्मेलन में देवव्रत ने ये भी कहा:-

0 गोंड़ समाज कहता है खैरागढ़ का राजा राज गोंड़ है। वे अपना मानते हैं।

0 क्षत्रीय समाज में बहन-बुआ की शादी करने गए तो जाति का अड़ंगा आया।

0 मैं आज 49 साल की उम्र में भी अपनी जाति तय नहीं कर पा रहा हूं।

0 मेरा एक सिद्धांत है, या तो किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ।

नियाव@ खैरागढ़

जातिवाद का जादू पार्टी प्रमुखों के सिर चढ़कर बोला तो भाजपा ने जनपद अध्यक्ष विक्रांत सिंह को नकारा और कोमल जंघेल रिपीट हुए। कांग्रेस से गिरवर जंघेल की टिकट भी लगभग तय है। इधर राष्ट्रीय पार्टियों का लोधी समाज की तरफ झुकाव देख छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह ने दुबेलिया तेली साहू समाज पर दांव खेला।

रविवार को समाज के भूमिपूजन कार्यक्रम में वे बोले- राजा हूं। मेरी कोई जाति नहीं। अपने में मिला लो तो आपका हो जाऊंगा। बचपन में मां-बाप ने सिखाया था कि तुम राजा हो। न तुम्हारी कोई जाति, न समाज। जो तुमसे जुड़ रहा है वही तुम्हारी जाति और समाज है। आदिवासी गोंड़ समाज कहता है कि खैरागढ़ का राजा राज गोंड़ है। वे अपना मानते हैं। क्षत्रीय समाज में बहन-बुआ की शादी से पहले अड़ंगा आया। आज 49 साल का हूं, लेकिन अपनी जाति नहीं तय कर पा रहा। क्षेत्र में विकट स्थिति है। मुझे नहीं पता जन्म से किस जाति से हूं। कर्म के आधार पर मैं आपके समाज को मानता हूं। मेरा एक सिद्धांत है। या तो किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ। आप अपनी जाति में मुझे मिला लोगे तो आपका हो जाऊंगा।

 

सम्मेलन में देवव्रत के भाषण को ऐसे समझिए…

दादा-दादी की दानशीलता याद दिलाई

देवव्रत ने कहा- 1951 में प्रधानमंत्री पं. नेहरू के सामने जब दादा वीरेंद्र बहादुर सिंह और रानी पद्मावती देवी ने छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालय खोलने की बात रखी। तब नेहरू जी ने पूछा था कि विश्वविद्यालय के लिए जगह तो बताओ। तब दादा-दादी ने एक लाइन में कहा था कि आप क्षेत्र का भविष्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय खोलना चाहते हैं तो हम कल अपना महल छोड़ देंगे।

कलेक्टोरेट की जगह भी तय कर दी

हॉस्टल के भूमिपूजन में देवव्रत ने बताया कि यहां उनके नाम से 26 एकड़ जमीन है और वे यहां 750 मकान बनवाएंगे। साहू समाज के भवन के ठीक सामने गार्डन होगा। भविष्य मजबूत हुआ तो खैरागढ़ को जिला बनाएंगे और सामने ही बनेगा कलेक्टोरेट। एक चौक पर मां कर्मा की मूर्ति भी लगाएंगे।


दोनों पार्टियों में मान-मनौव्वल का दौर

रविवार को खैरागढ़ पहुंचे कोमल जंघेल ने वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ सिंह और प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से मुलाकात की। फिर पार्टी मंडल पदाधिकारियों से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहीं टिकट की घोषणा से पहले गिरवर जंघेल ने भी पार्टी नेताओं घर पर दस्तक दी।

 

और इसे भी पढ़ें...

दशहरे का सियासी रंग: शाही बग्घी में सवार होकर गाजे-बाजे संग निकले जोगी के बाबा

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 09 January 2020 12:12
वेब एडमिन

Latest from वेब एडमिन