×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

पंचायत भ्रमण पार्ट 2: 272 ट्रिप जीरा गिट्टी डालने के बाद भी पचपेड़ी की सड़कें कीचड़ से सनी  Featured

खनिज ग्राम ने 5 सालों में विकास में खर्चे 83 लाख 

 

खैरागढ़. जिला के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत पचपेड़ी वित्तीय वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक 82 लाख 58 हजार 900 रूपयें विकास कार्य के नाम पर निकालें है। पौने करोड़ खर्च करने के बाद भी पंचायत के ग्रामीण मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे है। सरपंच-सचिव ने मिलकर चंद काम कराकर लाखों रूपयें निकले गए है। वित्तीय मद 14 वें व 15वें वित्त से 31,12,597 रूपयें इन 5 सालों मे निकाले गए है। पंचायत में हुए विकास कार्यो की जानकारी अधिकतर पंचायत के पंचो को पता नही है।

 

जानकारी अनुसार पंचायत द्वारा वर्ष 2020-21 में से अब तक 272 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली से व 12000 फ़ीट गिट्टी हाईवा से गली मरम्मत के नाम पर जीरा गिट्टी खरीदा गया है। जिसके लिए 6 लाख 44 हजार 817 रूपयें का भुगतान किया गया है। जिसमें ग्राम के सड़क किनारे गढ्ढा भराई करने 42 ट्रिप मिट्टी, वार्ड क्रमांक 4 से 6 तक गली मरम्मत करने 35 ट्रिप गिट्टी, वार्ड क्रमांक 7 से 9 तक 35 ट्रिप, वार्ड क्रमांक 12 में 35 ट्रिप, वार्ड क्रमांक 1 से 3 तक 35 ट्रिप, खैरझिटी मिट्टी सड़क मरम्मत करने 35 ट्रिप, चौक से श्मशान घाट मिट्टी सड़क मरम्मत करने 36 ट्रिप, चौक से डुमरडीह मिट्टी सड़क मरम्मत करने 35 ट्रिप, गांव के बैगा देवता से चौराह तक 34 ट्रिप मरम्मत के नाम पर जीरा गिट्टी की सप्लाई किया गया है। लेकिन ग्रामीण बताते है कि जितना आंकड़ा पंचायत बता रहे उतना मात्रा में गांव में गिट्टी की सप्लाई नही हुआ है। सिर्फ गढ्ढे में कुछ मात्रा में सप्लाई किया गया है। इतने गिट्टी में पूरा गांव सुन्दर हो जाता। 

 

 

पंचायत का सवा लाख खर्च करके खदान संचालक को निःशुल्क दे दिया पत्थर

 

 

सरपंच द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 वें वित्त मद से पंचायत के 122500 रूपयें खर्च कर गांव में स्थित पटेल तालाब का बड़े पत्थर की तोड़ाई कराया गया जिसका भुगतान धनकर ट्रेडर्स पटेवा व सिन्हा ट्रेडर्स खैरागढ को किया गया है। लाखों की लागत लगाने के बाद तोडे हुए पत्थर को मनोज बैद (क्रेशर संचालक) को निःशुल्क दे दिया गया है। सूत्रों की माने तो सरपंच अपनी दोस्ती निभाने पंचायत के रूपयें को खर्च कर के्रशर संचालक 100 हाईवा को पत्थर निशुल्क दे दिया है। जिससें ग्रामीणों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे। और पूछ रहे है कि दस लाख से अधिक रूपयें का पत्थर को क्रेशर संचालक को क्यों निः शुल्क दिया गया। 

 

 

सवा 2 लाख रूपयें खर्च कर लगाए स्ट्रीट लाईट, दो माह में ही हो गए खराब

 

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 नग सोलर स्ट्रीट लाईट की खरीदी की गई थी जिसके लिए प्रत्येक लाईट के लिए 16654 रूपयें की लागत से कुल 199852 रूपयें का उत्कर्ष लाईट डोंगरगढ को भुगतान किया गया था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 नग स्ट्रीट लाईट के लिए 35000 रूपयें भुगतान किया गया है। जो सिर्फ दो माह ठीक से चलने के बाद अधिकतर लाईट खराब हो गई। जिसे ठीक भी नही कराया गया है। गांव के फुगन बाई ने बताया कि 1 साल पहले लाईट लगाया गया था जो 2-3 महिना चलने के बाद खराब हो चुकी है जिसे अब तक ठीक नही कराया गया है। 

 

 

मोटर मरम्मत और विस्तार के नाम पर निकालें साढे 4 लाख अधिक रूपयें

 

पचपेड़ी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की सारी सीमा लांघ दी है। 5 सालों में मोटर रिपेरिंग व बोर के अन्य समान खरीदने के नाम 19 बिलों का उपयोग करके पर 445791 रूपयें प्रियांश इलेक्ट्रीकल्स व 18550 रूपयें अजय वर्मा को भुगतान किया गया है। है। सामान्य घरों में मोटर खराब होने पर 5000 रूपयें में रिपेरिंग हो जाता है लेकिन पंचपेडी पंचायत मोटर रिपेरिंग का औसतन बिल 22 हजार का लगाया गया है, जो की विचरणीय है। 

 

5 सालों में पेटिंग कामों के लिए 126000 रूपयें, नाश्ता व मिठाई के लिए पंचायत द्वारा 78400 रूपयें, गौठान में तार फेसिंग व अन्य कामों के लिए 3 लाख से अधिक राशि निकाली गई है। पुलिया मरम्मत व सीमेंट पाईप खरीदने 40 हजार रूपयें, जेसीबी से नाली विस्तार करने 35000 रूपयें, भोला घर पास नाली मरम्मत 49000 रूपयें, पानी टंकी के पास नाली मरम्मत 49100 रूपयें निकाले गए है। नाली सफाई के नाम पर 104500 रूपयें, तालाब के पचरी मरम्मत 30000 रूपयें निकाले गए है।

 

अन्य मदो से निकालें 51 लाख से अधिक रूपयें

 

वित्तीय मद के अलावा अन्य मदो से 51 लाख रूपयें विकास कार्य के नाम पर निकाले गए हैं। जिसमें अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 7,33,455 रूपयें, ग्राम पंचायत को मूलभूत अनुदान मद से 4,60,328 रूपयें, जनपद पंचायत विकास निधि से 1,18,716 रूपयें, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना 7,90,390 रूपयें, एनआरडीडब्लूएसपी मद से 15,500 रूपयें, आॅन रिसोर्स से 8,80,535 रूपयें, एसबीएम मद 66,950 रूपयें, जिला पंचायत विकास निधि से 16,76,920 रूपयें विकास के नाम पर निकाले गए है। 

 

 

जीरा गिट्टी डाला गया है। गांव में 5 बोर है जो एक से दो बार बदल चुका है। ग्रामवसियों को 24 घंटा पानी मिला है। जो काम हुआ है उसका बिल लगाया गया है। पंचायत, पचरी, गौठान आदि को पेंट कराया गया है जिसका बिल लगा है। पूरा लाईट जल रहा है ग्रामीण झुठ बोल रहा है आप रात में आकर देख सकते है। 

 

 

पटेल तालाब से 15-20 साल पहले पुराने सरपंच राधेश्याम यादव द्वारा मुरूम को निकालकर गौठान में डाल दिया था जब से बंजर पड़ा था। उक्त भूमि में चट्टान था जिसे ब्रेकर से तोडकर रखा गया था। और बहुत से बड़ा पत्थर तोडने बचा था जिसके बाद क्रेशर संचालक को तोड़कर पत्थर ले जाने के लिए कहा गया। जिसका लिखा पढ़ी पंचायत में है। तोडने में जो लागत लगा उससे कम कीमत का पत्थर तालाब में निकला जिसके कारण क्रेशर संचालक से रूपयें नही लिया गया। मै मिलकर पूरी बात करूंगा। 

अश्वनी टंडन, सरपंच पचपेड़ी

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 02 October 2024 12:54

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.