खैरागढ़. केसीजी जिलें के दो बच्चे योगराज जंघेल और सम्यक सिरसत ने स्केटिंग खेल में जिले का नाम लगातार रोशन कर रहें है। जानकारी अनुसार 13 सितम्बर से 16 सितम्बर तक सी.बी.एस.ई पूर्वी क्षेत्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़ सहित आदि राज्यो के बच्चे ने भाग लिया था। 300 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में जिलें के सम्यक सिरसत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। इस दौरान उनके कोच मोहित ने बताया की स्केटिंग के लिए अभी जिलें में ग्राउंड नहीं है। उसके बावजूद जिलें के दोनों बच्चे लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहें हैं। अगर ग्राउंड की अच्छे से सुविधा मिल जाती है तो बच्चे स्केटिंग के खेले में बहुत आगे बढ़ सकते है और छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन कर सकते है।