×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

छुईखदान से पकड़े गए बाइक चुराने वाले शातिर चोर Featured

14 बाइक बरामद


ख़ैरागढ़ 00 पुलिस ने जिले के छुईखदान के बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। और चोरों से 14 बाइक भी जब्त की है। चोरी के आरोप में छुईखदान के रहवासी लाला वर्मा पिता चमरू वर्मा उम्र 25 साल,वार्ड नं. 01, रोहित वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 22 साल,कोडका, रामकिशुन वर्मा पिता रूखुम वर्मा उम्र 21 साल, गोपालपुर को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी की लगातार सामने आ रही वारदातों को ध्यान में रखकर थाना क्षेत्र में वाट्सअप बीट बनाया गया। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर संदेही लाला वर्मा,रामकिशुन वर्मा को हिरासत में लेकर चोरी के मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ किया गया। दोनों संदेही पहले गोल मोल जवाब देते रहे। चोरी किये गये कुल 14 नग मोटर सायकल कीमती लगभग 9,00,000(नौ लाख रूपये) आरोपियों से जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से धारा 41(1+4) जा०फौ० एवं धारा 379,34 भादसं. के तहत आज 21 फ़रवरी को विधिवत गिरफतार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।संपूर्ण प्रक्रिया मे निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभार छुईखदान मुरली सिंह बघेल, कमलेश श्रीवास्तव,आर. दिलीप निषाद,. विनोद पोर्ते, आर. उदयशंकर बरेठ, आर. सुशील साय पानकरा, आर. मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, एम.आर. झमिट ठाकुर की भूमिका रही।


मनोवैज्ञानिक पूछताछ में सामने आई सच्चाई


मनोवैज्ञानिक ढंग व कडाई से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने अपने अपने शौक पूरा करने के लिये अपने मित्र रोहित वर्मा एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम डोकराभाठा खार, मंदिर के सामने ग्राम घिरघोली,वार्ड नं. 11 टिकरीपारा, ग्राम बफरा से मरोदा मार्ग,ग्राम मुतेडा उत्तम वर्मा के घर के सामने गली, ग्राम करमतरा यादराम साहू का खेत नक्टा खार बडे नहर नाली के पास,ग्राम बाजार अतरिया शांति मेडिकल के सामने पसरा के पास,ग्राम केसरा प्रार्थी के खेत के सामने रोड से ग्राम मुतेडा नवागांव सलिहा रोड प्रार्थी के खेत के पास रोड से, तथा थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम अचानकपुर मेन रोड आदि जगहों से कुल 14 नग मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये हैं। पश्चात दोनों आरोपियों के निशानदेही पर रोहित वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया रोहित वर्मा ने भी अपने मित्र रामकिशन वर्मा व लाला वर्मा के साथ मिलकर मोटर सायकिलों को चोरी करना स्वीकार किये। एक साथी अन्य मामले में जेल में है। 

Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.