×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

लोहरसी के शासकीय प्राथमिक शाला में दर्ज 127 बच्चों को 63 दिन तक होगा सुखा राशन का वितरण Featured

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी सरपंच संघ ब्लाक इकाई फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष एवं सरपंच ग्राम पंचायत भेंडरी मोहनलाल साहू के मुख्य आथित्य एवं ढाल सिंह ध्रुव अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी के अध्यक्षता एवं आनन्द राम साहू उपसरपंच के उपस्थिति में शाला में दर्ज 127 बच्चों को 11अगस्त से 31 अक्टूबर तक कुल 63 दिन का गुणवत्ता युक्त सुखा राशन का वितरण अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना कोविड(19)को ध्यान में रखकर सोसियल डिस्टेंसिग एवं सेनेटाइज कर पालको को वितरण किया गया।

Also read: अपने जन्मदिन पर एक युवक ने मौत को लगाया गले, लटकते मिली लाश

साथ ही पालको को पढाई तुंहर द्वार योजना के तहत शिक्षको द्वारा पढ़ाई तुंहर पारा के तहत ग्राम के 9 स्थानों पर संचालित मोहल्ला क्लास में बच्चों को नियमित भेजने आहवान किया। इस सम्बन्ध में शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा जानकारी प्रदान किया गया ताकि छात्र छात्रा शिक्षा के मुख्यधारा में बने रहेंगे।

Also read: भाटगांव में मिली युवक की लाश, आछी तालाब में गोतखोरो द्वारा बहार निकाला गया शव

कार्यक्रम मे शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी,लालजीसिन्हा, टीकू राम ध्रुव,रेखराम निषाद, मनहरण यादव घटारानी महिला समूह के बिसाहिन बाई साहू,गोदावरी साहू,रूपेश्वर साहू,बिसौहा साहू,एमन साहू,यमन साहू,नोहेश्वरसाहू,टिकेश्वर साहू ,मालती साहू,दिव्या, नीरा साहू,मालती ध्रुव,वेदलता गोस्वामी पूजा साहू आदि सदस्यो का अमूल्य

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.