×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

डाक मतपत्र से निर्वाचन में संलग्न 808 कर्मचारियों ने किया मतदान Featured

खैरागढ़ 00 कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतदान दल के कर्मचारियों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र से निर्वाचन में संलग्न 808 कर्मचारियों ने सुविधा केंद्र में मतदान किया।

इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी और एसडीएम रेणुका रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी एफआर कोसरिया, बीईओ नीलम राजपूत, डॉ मकसूद, मास्टर ट्रेनर्स अरविंद चावड़ा, रामेश्वर वर्मा, मनसुख वर्मा, गुनी सहित डाक मतदान दल के सदस्य, निर्वाचन के संलग्न पीठासीन और सभी अधिकारी उपस्थित थे।


गंभीरता से करेंगे निर्वहन


कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय खैरागढ़ एवं केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में आयोजित प्रशिक्षण में निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यों का प्रशिक्षण अनुसार गंभीरता से निर्वहन करेंगे। इस दौरान उन्होंने मतदान अधिकारियों को मशीनों का सही तरीके से संचालित करने, सिलिंग करने जैसे तकनीकी कार्यों का अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को मशीन कनेक्ट कर मतदान कराने से संबंधित सभी गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों के लिए मतदान कार्य को बहुत महत्वपूर्ण बताया और सभी अधिकारियों से गंभीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जाये, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईव्हीएम, वीवीपैट को अच्छी तरह से कनेक्ट करने और मतदान से संबंधित सभी प्रक्रिया के दौरान पोलिंग एजेंट की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा मॉक पोल, रिपोर्टिंग के लिए मतदान से संबंधित फार्म भरने से संबंधित आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान अधिकारियों से मशीनों को कनेक्ट कर दिखाने को कहा। 


जारी हुआ डाक मतपत्र


निर्वाचन के तृतीय और अंतिम चरण के  प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित मतदान अधिकारियों के डाक मतदान के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुविधा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान अधिकारियों को डाक मतपत्रों के प्रसंस्करण के बारे में जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्रमांक 73 खैरागढ़ से 521 और 74 डोंगरगढ़ से 287 डाक मतपत्र जारी किया गया। इस प्रकार जिले से कुल 808 कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी हुआ। 


सावधानी और पारदर्शिता से करें काम


कलेक्टर ने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डाक मतपत्रों को प्राप्त करने, उनके प्रसंस्करण और मतगणना के सभी कार्यों को पूरी सावधानी और पारदर्शिता के साथ करें। गोपाल वर्मा ने कहा कि डाक मतपत्रों का समय पर और सही तरीके से प्रसंस्करण सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा कि वे डाक मतपत्रों के सुरक्षा व सीलिंग कार्य में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 31 October 2023 18:37

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.