ख़ैरागढ़ 00 छत्तीसगढ़ कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के निर्देशन में प्रांतीय स्तर पर चल रहे ज्ञापन के दौर में जिला संयोजक प्रखर शरण सिंह के नेतृत्व में ध्रुव कुमार सोनी,हर्ष बहादुर सिंह,सगीर कुरैशी,मनोज शुक्ला,नवीन महोबे,विनोद कुमार सिंह, पूसू दास जोशी,संतोष कुमार बरवे समस्त पदाधिकारियों ने विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। संयोजक प्रखर शरण ने बताया कि 2022 में अपने मौलिक अधिकार महंगाई भत्ता,सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता,डी ए एरियर को लेकर लंबित मांग के संबंध में फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपा।