Print this page

सोनू सूद से गुहार: गरीब हूं सर, पिता जी को कैंसर है... मदद कीजिए, कलाकार मनीष को भेजा मैसेज

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के वाल पर कलाकार मनीष ताम्रकार की बनाई पोट्रेट (Portrait) शेयर होते ही देशभर से वाट्सएप (Whatsapp) पर आने लगे संदेश। पढि़ए ‘रियल हीरो’ से बंधी लोगों की उम्मीद...

रागनीति डेस्क. ‘सर, क्या यह सोनू सूद (Sonu Sood) का नंबर है। अगर है तो मेरा प्रणाम! मेरे पिता जी कैंसर (Cancer) के मरीज हैं। इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। सर मेरी मदद कीजिए। मैं पूरी तरह टूट चुका हूं। मैं कहीं का नहीं रहा। मैं बहुत गरीब हूं सर। प्लीज सर मुझे मदद की बहुत जरूरत है।’

Also read: सोनू सूद को भा गई मनीष की बनाई Portrait, शेयर किया तो देश हुआ दीवाना, हर मिनट आ रही Friend Request

यह मैसेज कलाकार मनीष ताम्रकार के उस वाट्सएप (Whatsapp) नंबर पर आया, जो उन्होंने सोनू सूद (Sonu Sood)  की पोट्रेट (Portrait)  के साथ पोस्ट किया था। जब मनीष ने संबंधित व्यक्ति को नंबर की असलिए बताई तो...

‘सर, उनका नंबर भेज दीजिए। मैं बहुत परेशान हूं। या मेरी यह पोस्ट उन तक पहुंचा दीजिए। मेरी मदद हो जाती तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा। मैं बहुत गरीब हूं। दाल-रोटी के अलावा और कुछ भी नहीं।’

ऐसा ही एक और मैसेज मनीष को मिला, जो अंग्रेजी में है और जिसमें बीमारी का जिक्र है और तीन साल में पैसा वापस करने की बात कही गई है। मैसेज का हिंदी रूपांतरण कुछ ऐसा है...

‘आदरणीय सर, कृपया मेरी मदद करिए। मुझे दो लाख रुपयों की जरूरत है। मुझे टीबी की बीमारी है। इलाज चल रहा है। गरीब, बेबस और मजबूर हूं। मैं तीन साल में यह पैसा आपको वापस कर दूंगा।’ Also read: सोनू सूद को भा गई मनीष की बनाई Portrait, शेयर किया तो देश हुआ दीवाना, हर मिनट आ रही Friend Request

 

मनीष ने बताया कि बुधवार (2 सितंबर) सुबह एक मैसेज तेलंगाना से आया, जिसमें उसने लिखा है कि आपकी ट्वीट सोनू सूद (Sonu Sood) सर तक पहुंच जाती है। कृपया मेरी मदद करिए। मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। इसी तरह के ढेरों कॉल भी आए। सामने वालों ने सोनू सूद का नंबर मांगा।

आखिरकार मनीष ने अपनी पोस्ट से अपना नंबर हटा दिया। इसके बावजूद अभी तक कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

मनीष ये नहीं जानते कि संदेश भेजने वाले सचमुच मदद के हकदार हैं या नहीं, लेकिन इतना तो जरूर है कि रियल हीरो (Sonu Sood) से हर जरूरतमंद ने मदद की उम्मीद बांध रखी है। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे संवेदनशील व्यक्तित्व की तस्वीर पेपर पर उतारी। आज उनका स्थान मेरे दिल में और ऊंचा हो गया।

मनीष ने इसलिए बनाई थी पेंटिंग

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद की तो उनके परमार्थ से प्रभावित होकर मनीष ने उनकी पोर्टे्रट बनाकर फेसबुक पर पोस्ट की। इसी पोस्ट को सोनू सूद ने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी थी। मनीष ने बताया कि अब तक तकरीबन डेढ़ लाख लोग इसे पसंद कर चुके हैं। Bollywood में Khairagarh: Portrait देख फिदा हुए टाइगर श्राफ, आशीष की दोस्ती के कायल हैं सोनू सूद भी...

Rate this item
(3 votes)
Last modified on Wednesday, 02 September 2020 22:56
प्राकृत शरण सिंह

Latest from प्राकृत शरण सिंह