×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

जनता कांग्रेस लाएगी विधानसभा में संकल्प,खैरागढ़ को जिला बनाने करें सभी दल समर्थन - अमित जोगी Featured

19 सालों में 10 हज़ार वर्ग मीटर में फैले क्षेत्र के लिए कोई योजना नहीं 

खैरागढ़. गुरुवार को खैरागढ़ को जिला बनाने के संघर्ष को समर्थन देने आए जनता कांग्रेस जोगी के मुखिया अमित जोगी ने सरकार पर विकास अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। जोगी ने कहा कि साल 2002 में उनके पिता स्व.अजीत जोगी की सरकार में आमनेर सिंचाई परियोजना पर काम शुरू होने वाला था लेकिन तब से लेकर अब तक 19 सालों में 10000 वर्ग मी. में फैले क्षेत्र को लेकर एक भी कार्ययोजना नहीं बनाई गई है। जोगी ने कहा कि विधानसभा सत्र में उनके दल की ओर से यह संकल्प लाया जाएगा कि खैरागढ़ जिला का निर्माण तत्काल होना चाहिए। प्रदेश के 90 विधायकों से अनुरोध है कि जब हम यह संकल्प लेकर आएं तो आप चाहे किसी भी दल के हों। हमारी इस मांग को विधानसभा में सर्व सम्मति से पारित करें। खैरागढ़ के लोगों और मेरे पिता के बीच दिल का रिश्ता रहा है। इसलिए मैं यहां आया हूँ।  

 

विधायक हमारी पार्टी का,खैरागढ़ का कर्ज़ कैसे उतारेंगे ?

खैरागढ़ का विधायक हमारी पार्टी से हैं,इसलिए खैरागढ़ की जनता का कर्ज़ जोगी कैसे उतार पाएगी ? जिला निर्माण कर हम इसका क़र्ज़ उतारेंगे। और जिला निर्माण खैरागढ़ का हक है जो आप सबको मिलना ही चाहिए। सभा को अधिवक्ता पंडित मिहिर झा और सुनील पांडेय,सुरेश भट्ट,विष्णु लोधी ने भी संबोधित किया। 

 

सबसे बड़ा तहसील जिला क्यों नहीं बन सकता ?

जब राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा,बालोद,कवर्धा,और अब मोहला मानपुर जिला बन सकता है। तो तत्कालीन दुर्ग जिले का सबसे बड़ा तहसील खैरागढ़ जिला क्यों नहीं बन सकता। खैरागढ़ को जिला बनना ही चाहिए।

 

बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला

यदि खैरागढ़ जिला बना तो क्षेत्रफल की दृष्टि से यह प्रदेश का सबसे बड़ा जिला रहेगा। और यहां विकास की अपार की संभावनाएं रहेंगी।

 

ये रहे मौजूद

इस दौरान चंद्रेश सिंह बघेल, अनुराग तुरे,मंशा सिमनकर,नरेंद्र सोनी,मनोज बैद,उत्तम बागड़े,शिवानी परिहार,संदीप दास वैष्णव,हेमू साहू,अभिषेक सत्यभामा सिंह,सुरेंद्र सिंह सेंगर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.