×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

वृक्षारोपण के साथ हुआ पारा मोहल्ला क्लास का शुभारंभ Featured

राजनांदगांव विकासखंड के भैंसातरा संकुल के उच्चतर माध्यमिक शाला के यूथ एवं यूको क्लब के द्वारा वृक्षारोपण का महा अभियान प्रारंभ किया गया है इस महा अभियान में संकुल के समस्त शालाओं में वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ है इसी कड़ी में मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक शाला भैसातरा मे संकुल प्राचार्य घनश्याम मंडावी , शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव साहू, रामअवतार वर्मा एवं अनिल वर्मा की अगुवाई में शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया इस वृक्षारोपण में यूको क्लब प्रभारी सुनील वर्मा,शिक्षक कमल वर्मा, भरत वर्मा, त्रिलोक देवांगन, कीर्तन वर्मा, रामखिलावन साहू, हुमन साहू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे 

इसे भी पढ़े शहर में गड्ढे या गड्ढों में शहर ?

मोहल्ला क्लास भी हुआ प्रारंभ

 

कोविड-19 की वजह से जहां सभी शालाओ में ताला लगा हुआ है इसके मद्देनजर पारा मोहल्ला में कक्षाएं लेकर शिक्षक अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं संकुल भैंसातरा के समस्त शालाओं में सामुदायिक भवनों, मंच या किसी अन्य पालक के घर के आंगन में कक्षाएं संचालित हो रही है ।

इसे भी पढ़े  शहर में गड्ढे या गड्ढों में शहर ?

इस कक्षा संचालन मे संकुल समन्वयक खिलावन सिंह ठाकुर के साथ साथ संकुल प्राचार्य घनश्याम मंडावी भी प्रतिदिन मार्गदर्शन प्रदान करते हैं संकुल भैंसातरा के मीडिया प्रभारी भरत साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार संकुल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा प्रतिदिन सभी विषयों का अध्यापन कार्य जारी है मोहल्ला क्लास में आ रही दिक्कतों के लिए शिक्षक अशोक साहा के द्वारा मार्गदर्शन भी मिल रहा है

इसे भी पढ़े शहर में गड्ढे या गड्ढों में शहर ?

 शिक्षक भूपेंद्र राजपूत,राकेश जंगड़े, भूपेंद्र बघेल, छगनलाल धनकर, उ. मा.शाला स. दल्ली प्राचार्य वंदिता महोबिया, अवधराम वर्मा, शबनम खान, भुनेश्वर वर्मा, वंदना बंछोर, मनहरण लाल साव, गुमान दास साहू, ललित शर्मा, फतिश साहू,गौतम मारकंडे, रुपेंद्र कुर्रे, सरोज बाला मशीह, प्रदीप यादव, राकेश सोनी के साथ-साथ समस्त शाला के शिक्षक अपने शाला ग्राम में पारा मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे हैं।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 21 July 2021 10:48

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.